धार। जिले के मनावर में 6 अगस्त को पोते सद्दाम ने 80 साल की बुजुर्ग दादी चावली बी से 5 हजार रुपये की मांग की थी, पैसे नहीं देने पर पोते ने रात में दादी की गला घोंटकर हत्या कर दी, और कान में पहनी सोने की बालिया लूट ली, जिसका पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही पर्दाफाश कर, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
80 साल की बुजुर्ग की हत्या का पर्दाफाश
6 अगस्त को मनावर पुलिस को खेरवा जागीर से संदिग्ध अवस्था में एक 80 वर्षीय महिला के शव मिलने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मनावर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी, आरोपी सद्दाम पर मनावर पुलिस को शक हुआ, पुलिस ने मृतिका चावली बी के पोते सद्दाम से सख्ती से पूछताछ की, तो आरोपी सद्दाम ने अपनी दादी की हत्या की घटना को अंजाम देना कबूल किया,आरोपी ने बताया कि उसने दादी से 5 हजार रुपये की मांग की थी.