धार।टप्पा तहसील के शुभारंभ के लिए धार पहुंचे मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 5 करोड़ के भूमि पूजन और महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण भी किया. इस दौरान उन्होंने एनआरसी और नागरिकता संशोधन कानून पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि कानून बनाने से पहले सभी दलों को विश्वास में नहीं लिया गया.
सभी पार्टियों को विश्वास में लेकर नहीं लाया गया नागरिकता संशोधन कानून- परिवहन मंत्री - Citizenship Amendment Act
टप्पा तहसील के शुभारंभ में धार पहुंचे परिवहन मंत्री ने नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि कानून लाने से पहले सभी दलों को विश्वास में नहीं लिया गया है.
CAA पर परिवहन मंत्री गोविंद सिंह का बयान
उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोलते कहा कि ये भारत देश सभी का है और यहां धर्मों और समाज के लोगों को बराबर सम्मान देना चाहिए. इस देश में बंटवारे का काम नहीं होना चाहिए, बल्कि देश की अखंडता में लोगों को जोड़ने का काम होना चाहिए.