धार। जिले के मनावर नगर में बीती रात सूने मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. साई कुंज कॉलोनी में कृष्ण जन्माष्टमी पर राखी का त्योहार मनाने पूरा परिवार गांव गया हुआ था. जहां से चोरों ने सोने-चांदी के आभूषण और 15 हजार रुपए पर हाथ साफ किया है. जिसके बाद मकान मालिक ने घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
सूने मकान को चोरों ने बनाया निशाना, सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी पर किया हाथ साफ - thieves targeted house dhar
धार जिले के मनावर नगर में बीती रात सूने मकान में चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. जहां से सोने-चांदी के आभूषण और 15 हजार नकद चोरों ने चुरा लिए. फिलहाल सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
ये भी पढ़े-लापरवाही की भेंट चढ़ा पायलट ट्रेनिंग सेंटर, ग्रामीणों के सैर-सपाटे की जगह बन गई हवाई पट्टी
चोरी की वारदात तब हुई है, जब पूरा परिवार कृष्णजन्माष्टी पर राखी का त्योहार मनाने अपने गांव गए थे. जहां से सुबह घर लौटे तो मेन गेट और अंदर के दरवाजे का ताला टूटा हुआ था. वहीं घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था. जब सोने-चांदी के आभूषण और नकद रुपए देखे गए तो वो नहीं मिले. जिसके बाद पूरी घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा बनाकर चोरों की तलाश शुरू कर दी है.