मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऑनलाइन सेंटर से युवती का अपहरण, तलाश में जुटी पुलिस - धार के अमझेरा में युवती का अपहरण

अमझेरा थाना अंतर्गत दसई चौकी क्षेत्र में ऑनलाइन सेंटर पर फार्म भरने गई एक युवती का अपहरण हो गया. मामले की शिकायत के बाद पुलिस आरोपी और युवती की तलाश में जुट गई है.

Girl kidnapped from online center in Amzera Dhar
अमझेरा थाना

By

Published : Dec 12, 2020, 10:57 PM IST

धार। सरदारपुर-अमझेरा थाना अंतर्गत दसई चौकी पर एक युवती के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है.सरदारपुर एसडीओपी ऐश्वर्य शास्त्री ने मामले में बताया कि युवती के परिजनों की शंका के आधार पर ग्राम कड़ोदकला के युवक के विरुद्ध धारा 366, एससी एसटी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है.

युवती का अपहरण

जानकारी के अनुसार दसाई के तोरण दरवाजा क्षेत्र में रहने वाली युवती अपने बड़े पापा के साथ ऑनलाइन पर फार्म भरने गई थी, इस दौरान युवती के बड़े पापा उसे दुकान पर छोड़कर घर आ गए थे.

काफी समय बाद तक जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश की, युवती का कहि पता नहीं लगने पर युवती के परिजन पुलिस चौकी दसाई पहुंच कर शंका के आधार पर ग्राम कड़ोदकला निवासी एक युवक के खिलाफ अपहरण का प्रकरण पंजीबध्द करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details