धार।जिले के गंधवानी के टीआई नरेश सूर्यवंशी के खिलाफ गंधवानी थाने पर पुलिस ने धारा 376 ओर 343 का मामला दर्ज किया है. टीआई को उनकी पत्नी ने एक कमरे में नाबालिग लड़की के साथ रंगेहाथ पकड़ा था. टीआई की पत्नी को पुलिस को लेकर साथ पहुंची थी, इस दौरान पुलिस की टीम के सामने ही टीआई ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की थी.
गंधवानी थाना के टीआई के खिलाफ नाबालिग से दुष्कर्म का मामला दर्ज - Gandhwani Station
धार के गंधवानी थाना के टीआई के खिलाफ नाबालिग ने दुष्कर्म के साथ धारा 343 का मामला दर्ज कराया है.
गंधवानी टीआई के खिलाफ नाबालिग ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज
मनावर एसडीओपी करण सिंह रावत ने बताया कि गंधवानी थाने पर पदस्थ टीआई नरेश सूर्यवंशी ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट के अलावा मीडिया के साथ भी गलत व्यवहार किया था. धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने टीआई को निलंबित कर पूरे मामले की जांच मनावर एसडीओपी करण सिंह रावत को सौंपी है.
जिस लड़की के साथ टीआई को बंद कमरे में पकड़ा गया था, उसके बयानों और शिकायत के आधार पर टीआई नरेश सुर्यवंशी के खिलाफ दुष्कर्म के साथ धारा 376 और 343 का मामला दर्ज कर लिया है.