धार।महात्मा गांधी के सिद्धांतों का प्रचार करने के लिए प्रदेश सरकार गांधी स्मृति रथ यात्रा निकाल रही है, जो शनिवार को मनावर पहुंची, जिसको मनावर से विधायक हीरालाल अलावा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
गांधी स्मृति रथ पहुंचा मनावर, विधायक हीरालाल अलावा ने दिखाई हरी झंडी - धार न्यूज
महात्मा गांधी के सिद्धांतों का प्रचार करने के लिए प्रदेश सरकार गांधी स्मृति रथ यात्रा निकाल रही है, जो शनिवार को मनावर पहुंची, जिसको मनावर से विधायक हीरालाल अलावा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
मनावर पहुंचे गांधी स्मृति यात्रा में गांधी के विचारों, सिद्धांतों और संदेशों को विधायक हिरालाल अलावा ने पढ़ा साथ ही लोगों के साथ मुख्यमंत्री के संदेश को भी सुना. मीडिया से चर्चा करते हुए विधायक हीरालाल अलावा ने बताया कि गांधी जी के सिद्धांतों और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए गांधी स्मृति यात्रा का कार्यक्रम चल रहा है.
बता दें मध्यप्रदेश सरकार ने इस यात्रा की शुरूआत गांधी जी के जन्मदिवस के दिन 2 अक्टूबर को रवाना किया था, जो प्रदेश के हर विधानसभा में जाकर गांधी के विचारों का प्रचार करेगी.