धार।कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मांडू घूमने पहुंचे फ्रांस के दो पर्यटकों का जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टेस्ट करावाया और पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने पर विभाग की टीम ने उन्हें मांडू घूमने के लिए भेजा.
फ्रांस के पर्यटकों का हुआ कोरोना वायरस संबंधित टेस्ट, पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने पर कराया मांडू भ्रमण
मांडू घूमने पहुंचे फ्रांस के दो पर्यटकों का धार जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना वायरस संबंधित टेस्ट किया.
जिले की पर्यटन नगरी मांडू भ्रमण के लिए फ्रांस से आए पर्यटक सायमंड एवं ग्रोन्ति को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना वायरस संबंधित टेस्ट के लिए सरकारी अस्पताल भेजा, जहां संबंधित टेस्ट में पूर्ण रूप स्वस्थ्य होने के बाद मांडू भ्रमण के लिए भेजा गया.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केसी शुक्ला ने बताया कि विदेशी पर्यटकों की धार के निजी होटल में रुकने की सूचना मिली थी, सूचना पर स्वास्थ विभाग की टीम मौके पर पहुंची, कोरोना वायरस संबंधित विदेशी मेहमानों का टेस्ट किया गया. टेस्ट में पूर्ण रूप से स्वस्थ्य होने की स्थिति में विदेशी पर्यटकों को भ्रमण के लिए मांडू भेजा गया. वहीं डॉ. केसी शुक्ला ने कहा की पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, उसी को लेकर यह स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है.