धार। औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर में निजी कंपनी में काम करने वाले चार युवक सोमवार को चंबल नदी में गणेश विसर्जन करने गए थे, इस दौरान चारों पानी पानी में डूबने लगे. फिलहाल मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तीन युवकों को तो बचा लिया, लेकिन एक युवक देर शाम तक नहीं मिला, जिसकी तलाश अब भी जारी है.
जानकारी के अनुसार, पीथमपुर की निजी कंपनी के 6 कर्मचारी चंबल नदी में गणेश प्रतिमा विसर्जन करने गए थे, जहां प्रतिमा विसर्जन के दौरान विनोद का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया, जिसे बचाने के लिए तीन और युवक संदीप, कृष्ण और चेतन ने नदी में छलांग लगा दी. जिसके बाद तीनों युवक भी गहरे पानी में डूबने लगे. मौके पर मौजूद लोगों के साथ पुलिस ने रेस्क्यू कर चंबल नदी में डूब रहे तीन युवकों को सुरक्षित निकाल लिया, जबकि विनोद अभी तक लापता है, जिसकी तलाश जारी है.