धार। धार के सागौर थाना अंतर्गत ग्राम कचहरी-पिपलिया में तेज रफ्तार से चल रही आईसर और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. दर्दनाक सड़क हादसे में आईसर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया. जिसकी तलाश की जा रही है. मामले में सागौर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत, ट्रक ड्राइवर फरार - धार
धार के ग्राम कचहरी-पिपलिया में तेज रफ्तार आईसर और ट्रक की भिड़ंत में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद से ट्रक ड्राइवर फरार चल रहा है.
आईसर और ट्रक की भिड़ंत में चार लोगों की मौत
घटना में मृतकों के शव को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस की सहायता से धार जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां चारों मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया. सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन धार जिला अस्पताल पहुंचे,अस्पताल प्रशासन ने शवों को परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिए है.
Last Updated : Mar 20, 2020, 8:06 PM IST