धार।जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैलता ही जा रहा है. एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है. अब चार लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसके चलते जिले में कोरोना से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 32 हो चुकी है.
कोरोना से 6 मरीजों की मौत
पिछले 4 दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा काफी तेजी से बढ़ा है, जो चिंता का विषय बनता जा रहा है. कोरोना वायरस से अब तक 170 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 132 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से 6 मरीज अपनी जान भी गवां चुके हैं, जिनमें से तीन मामले कुक्षी के थे. वहीं एक मामला धार, एक मामला मनावर और एक मामला पीथमपुर का है.