धार।जहां देश भर में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं, तो वहीं दिन प्रतिदिन संक्रमित मरीज तेजी से फैल रहे हैं. लॉकडाउन में ढील देने के बाद स्थिति में और विकराल रूप देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में धार में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां लोगों पर संक्रमण का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है.
4 मरीजों की हुई पुष्टि
लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है. अब 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिससे प्रशासन में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. हालांकि कोरोना वायरस से जंग लड़कर 2 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं, जिसके बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित एक्टिव केसों की संख्या 7 हो गई है, जिनमें से दो लोगों का इलाज जिले के बाहर किया जा रहा है, तो वहीं 5 मरीजों का उपचार धार में ही किया जा रहा है.
कोविड-19 केयर सेंटर में किया भर्ती