मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ के एक साल को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया निराशाजनक, कहा- फैली है अराजकता - पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा

ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. वर्मा ने कहा कि, कमलनाथ सरकार के एक साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा और प्रदेश में अराजकता फैली, रोज घोषणा हुई पर काम कुछ भी नहीं हुआ.

former-union-minister-vikram-verma-said-disappointing-one-year-of-kamal-nath-government
कमलनाथ सरकार के एक साल को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया निराशाजनक

By

Published : Dec 15, 2019, 10:08 AM IST

धार। मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार 17 दिसंबर को अपने एक साल पूरे करने जा रही है. इसको लेकर कांग्रेस बेशक जश्न की तैयारियों में है, लेकिन विपक्ष के साथ ही अन्य राजनीतिक पार्टियां सरकार की खामियां गिनाने में लगी हैं. ऐसे में पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल को निराशाजनक बताया है. वहीं प्रदेश में अराजकता के साथ सरकार पर जनता को दिये वादे पूरे नहीं करने का आरोप लगाया है.

कमलनाथ सरकार के एक साल को पूर्व केंद्रीय मंत्री ने बताया निराशाजनक

ईटीवी भारत से खास बातचीत में पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने प्रदेश सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया. वर्मा ने कहा कि, कमलनाथ सरकार के एक साल का कार्यकाल निराशाजनक रहा और प्रदेश में अराजकता फैली, रोज घोषणा हुई पर काम कुछ भी नहीं हुआ. साथ ही कहा कि- जिस तरीके से कमलनाथ अपने भाषणों में कहते हैं कि, 'मैं घोषणा नहीं करता मैं काम में विश्वास रखता हूं' तो मैं मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछना चाहता हूं कि, प्रदेश में जबसे कमलनाथ की सरकार आई है तब से सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को चार-चार महीने की तनख्वाह नहीं मिली है, जिससे सरकारी अधिकारी और कर्मचारी परेशान हैं.


किसान हो रहे परेशान, कर्ज नहीं हुआ माफ
किसानों को भावांतर योजना के अंतर्गत मिलने वाला पैसा कमलनाथ की सरकार ने अभी तक नहीं दिया है. कमलनाथ सरकार के राज में किसान एक-एक बोरी यूरिया खाद के लिए रात-रात भर लाइन में लग रहा है और परेशान हो रहा है. प्रदेश में किसानों का अभी तक दो लाख तक का कर्ज माफ नहीं हुआ है. लिहाजा कर्ज माफ नहीं होने के चलते किसान डिफाल्टर हो गये हैं, जिससे उनकी किसान बीमा योजना की राशि जमा नहीं हो पाई और बीमा योजना का फायदा भी किसानों को नहीं मिल पाया.


एक साल नहीं किया काम, अब केंद्र सरकार को ठहरा रहे जिम्मेदार
किसानों के मुद्दे के साथ पूर्व मंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने एक साल में प्रदेश की जनता को राहत देने का कोई काम नहीं किया है. जब जनता को कोई समस्या होती है तो कमलनाथ सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को दोषी ठहराने में लगी हुई है. पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा ने कहा कि मैं प्रदेश कि कमलनाथ सरकार से पूछना चाहता हूं कि, क्या प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने केंद्र की मोदी सरकार की बदौलत चुनाव लड़ा और जीता ? क्या प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने चुनाव में नरेंद्र मोदी का फोटो लगाकर चुनाव लड़ा ? क्या नरेंद्र मोदी के बलबूते पर आप ने चुनाव लड़ा और जनता से वादा किया कि राज हम करेंगे और काम नरेंद्र मोदी करेंगे, इसलिए प्रदेश कि कमलनाथ सरकार, केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को हर बात के लिए दोषी ठहराना बंद करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details