धार।जिले में एक बार फिर से कोरोना विस्फोट हुआ है, जहां पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं बीजेपी के वरिष्ठ नेता विक्रम वर्मा की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. विक्रम वर्मा की कोरोना से संक्रमित होने की पॉजिटिव रिपोर्ट की पुष्टि कलेक्टर आलोक कुमार सिंह द्वारा की गई है, जिसके बाद से हड़कंप मच गया है. हालांकि उन्हें इलाज के लिए इंदौर के मेदांता हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया है. वहीं मंत्री विक्रम वर्मा की पत्नी एवं विधायक नीना वर्मा को जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन कर दिया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री निकले कोरोना पॉजिटिव, 15 हुई जिले में एक्टिव केसों की संख्या - 15 हुई जिले में एक्टिव केस की संख्या
पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा की कोरोना वायरस से संक्रमित होने की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद से ही हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई है. वहीं कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 188 पर पहुंच गया है.
अब तक कुल 8 मरीजों की मौत
कोरोना वायरस के संक्रमण की जांच के लिए विधायक नीना वर्मा का भी सैंपल लिया गया है. नया मरीज सामने आने के बाद जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 188 हो गई है, जिसमें से 165 मरीज कोरोना वायरस से जंग जीतकर पूरी तरह से स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं. वहीं कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से अब तक 8 मौत हो चुकी हैं. अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या कुल 15 हो चुकी है, जिसमें से 10 मरीजों का इलाज धार में किया जा रहा है, तो वहीं 5 मरीजों का इलाज इंदौर में चल रहा है.