धार। प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार सर्वधर्म चुनरी यात्रा में शामिल हुए, ये यात्रा लाल बाग से शुरू होकर देवी मंदिर तक निकाली गई. जहां पर माता को चुनरी चढ़ाई गई, चुनरी यात्रा में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से सभी धर्म के लोगों ने एकता का संदेश दिया है, इसी के साथ मंत्री ने झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया की जीत का दावा भी किया है.
मंत्री से जब ये सवाल किया कि आप भी एक आदिवासी प्रभावशाली नेता हैं, फिर आपको पार्टी ने स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर क्यों रखा. जिसके जवाब में सिंघार ने कहा कि पार्टी उन्हें जो काम सौंपती है, वह उसे पूरा करते हैं, अभी वे झारखंड के प्रभारी हैं और वहां पर उनके दौरे ज्यादा हैं, इसलिए उन्होंने खुद झाबुआ उपचुनाव से छुट्टी मांगी है.