मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

झारखंड का प्रभारी हूं, इसलिए झाबुआ उपचुनाव से मांगी थी छुट्टीः उमंग सिंघार

धार में चुनरी यात्रा शामिल होने पहुंचे वन मंत्री उमंग सिंघार ने कहा कि वे झारखंड के प्रभारी हैं, इसलिए उन्होंने खुद झाबुआ उपचुनाव से छुट्टी मांगी है.

झाबुआ उपचुनाव से दूरी पर बोले वन मंत्री उमंग सिंघार

By

Published : Oct 3, 2019, 7:15 PM IST

धार। प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार सर्वधर्म चुनरी यात्रा में शामिल हुए, ये यात्रा लाल बाग से शुरू होकर देवी मंदिर तक निकाली गई. जहां पर माता को चुनरी चढ़ाई गई, चुनरी यात्रा में शामिल होने के बाद मीडिया से चर्चा के दौरान मंत्री ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से सभी धर्म के लोगों ने एकता का संदेश दिया है, इसी के साथ मंत्री ने झाबुआ उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया की जीत का दावा भी किया है.

झाबुआ उपचुनाव से दूरी पर बोले वन मंत्री उमंग सिंघार

मंत्री से जब ये सवाल किया कि आप भी एक आदिवासी प्रभावशाली नेता हैं, फिर आपको पार्टी ने स्टार प्रचारक की लिस्ट से बाहर क्यों रखा. जिसके जवाब में सिंघार ने कहा कि पार्टी उन्हें जो काम सौंपती है, वह उसे पूरा करते हैं, अभी वे झारखंड के प्रभारी हैं और वहां पर उनके दौरे ज्यादा हैं, इसलिए उन्होंने खुद झाबुआ उपचुनाव से छुट्टी मांगी है.

हालांकि, जब झाबुआ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी तो उसमें आदिवासी समाज से आने वाले सिंघार का नाम नहीं होना राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गया था.

बता दें कि कुछ समय पूर्व ही वन मंत्री उमंग सिंघार ने दिग्विजय सिंह को लेकर कई आरोप प्रत्यारोप वाले बयान दिए थे और उसी बयानों के चलते पार्टी ने उन्हें झाबुआ उपचुनाव से दूर रखा है, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details