धार। जिले में गणतंत्र दिवस के अवसर पर किला मैदान में भव्य समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में वन मंत्री उमंग सिंघार ने ध्वजारोहण किया. राष्ट्रगान के बाद आसमान में गुब्बारे भी छोड़े गए. जिसके बाद वन मंत्री ने परेड की सलामी ली और मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया.
वन मंत्री ने किया ध्वजारोहण, मुख्यमंत्री के संदेश का किया वाचन किया - वन मंत्री उमंग सिंघार
धार के किला मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर वन मंत्री उमंग सिंघार ने ध्वजारोहण कर मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदेश का वाचन किया.
वन मंत्री ने किया ध्वजारोहण
किला मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. कई विभागों द्वारा बनाई गई झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया. साथ ही उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर वन मंत्री उमंग सिंघार ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी.
Last Updated : Jan 26, 2020, 3:28 PM IST