धार। जिले के धरावरा स्थित कोविड केयर सेंटर पर कार्यरत आयुष चिकित्सक डॉ. घनश्याम जाट की प्राइवेट गाड़ी से कोरोना संक्रमण के इलाज में उपयोग आने वाली दवाइयां और सैनिटाइजर जब्त किए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, डॉक्टर घनश्याम जाट धरावरा कोविड केयर सेंटर पर 8 घंटे की सेवाएं देते हैं, जिसके बाद नालछा में बने हुए अपने निजी क्लीनिक को भी संचालित करते हैं. यहां आयुष चिकित्सक द्वारा एक मेडिकल स्टोर भी खोला हुआ है.
- आयुष चिकित्सक कर रहा था एलोपैथिक उपचार
प्रशासन की टीम ने वहां भी छापेमारी की और पाया कि आयुष चिकित्सक एलोपैथिक उपचार कर रहे थे, जो कि नियमों के विरुद्ध है. डॉक्टर घनश्याम पाटीदार के द्वारा मरीजों को जमीन पर और सोफे पर लेटा कर दवाइयां दी जा रही थी. इस दौरान प्रशासन की टीम ने पाया कि यहां एक कोविड संक्रमित मरीज का 5 दिनों से चिकित्सक द्वारा उपचार किया जा रहा था, जिसके बाद प्रशासन की द्वारा चिकित्सक पर कार्रवाई की गई है.