धार। जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र में ग्रामीण युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी विक्रम पिछले तीन साल से शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म कर रहा. पीड़िता ने आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करा दी है.
शादी का झांसा देकर युवती से यौन शोषण, फरार आरोपी की तलाश शुरू - धरमपुरी थाना
जिले के धरमपुरी थाना क्षेत्र में ग्रामीण युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है
यौन शोषण का मामला
बताया जा रहा है कि आरोपी ने पहले युवती को नौकरी दिलाने का वादा किया और फिर उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया. युवती ने आरोप लगाया कि विक्रम पिछले 3 साल से शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था.
पीड़िता का कहना है कि जब उसने आरोपी को शादी करने के लिए कहा, तो उसने इससे इनकार कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों के साथ धरमपुरी थाने में आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करा दिया है.
पुलिस ने कहा कि आरोपी युवक पीड़ित युवती के साथ पिछले 3 सालों से दुष्कर्म कर रहा था. आरोपी के खिलाफ धारा 376 के साथ अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.