मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान परेशान...पानी-पानी खेत खलिहान, बाढ़ से फसलों को भारी नुकसान

सरदार सरोवर बांध के बैक वाटर की वजह से धार जिले के किसानों की फसलें खराब हो गई हैं. वहीं कुछ खेतों की फसलें सड़कर बदबू मारने लगी हैं. जिससे किसान बेहद परेशान हैं.

Heavy damage to crops due to flood
बाढ़ से फसलों को भारी नुकसान

By

Published : Sep 3, 2020, 11:30 AM IST

Updated : Sep 3, 2020, 12:17 PM IST

धार। मध्यप्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश ने एक बार फिर अन्नदाता को चिंता में डाल दिया है. सरदार सरोवर बांध के ओवरफ्लो होने के कारण नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ गया था. जिसके बाद निचले इलाकों में बसे धार जिले के बलवाड़ा और लहसन गांव के किसानों की 300 बीघा से अधिक मक्का, केले, कपास और सोयाबीन की फसलें जलमग्न हो गईं हैं. अब जब नर्मदा का जलस्तर कम हुआ है, तो बाढ़ की तबाही का मंजर चारों ओर दिखाई दे रहा है. बाढ़ के कारण फसलें सड़कर बदबू देने लगी हैं, किसान ये तबाही का मंजर देख कर चिंतित हो उठा है, किसान को एक ओर कर्ज की चिंता है, तो वहीं दूसरी ओर वो परिवार का भरण पोषण कैसे करेगा इसको लेकर भी काफी परेशान है.

बाढ़ ने किसानों की फसलों को किया तबाह

वहीं सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजे से किसान को बड़ी आस है, लेकिन किसानों को सरकार की ओर से मिलने वाला मुआवजा लागत से भी कम मिलता है. जिसके चलते किसान बड़ा दुखी है. अन्नदाता चाहते हैं कि उसे लागत के अनुसार मुआवजा मिले.

बाढ़ की तबाही-

बलवाड़ा के किसान धन सिंह बताते हैं कि नर्मदा नदी में आई बाढ़ और सरदार सरोवर बांध के कारण नर्मदा के बैक वाटर ने उनकी मक्का और कपास की फसल को पूरी तरीके से जलमग्न कर खराब कर दिया है. जिससे अब वो कर्ज के बोझ तले दबने को मजबूर हो गए हैं, वो चाहते हैं कि सरकार की ओर से जो उन्हें मुआवजा मिले, वो लागत के अनुसार मिले. वहीं नर्मदा किनारे की हमारी जमीनों को एन.वी.डी.ए डूब क्षेत्र में मानकर इन्हें अधिग्रहित करें और इसका मुआवजा दें या फिर जमीन के बदले जमीन देने की कार्रवाई की जाए.

लागत के हिसाब से मुआवजा-

किसान राजेंद्र मंडलोई बताते हैं कि सरकार की ओर से मिलने वाला मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरे के समान होता है. फसलों की लागत 8 से 10 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर के हिसाब से आती है और सरकार की ओर से जो मुआवजा मिलता है वो 4 से 5 हजार रुपए प्रति हेक्टेयर का होता है, जो लागत से भी कई गुना कम होता है और अपर्याप्त होता है. ऐसे में सरकार अब किसानों को फसलों की लागत राशि के हिसाब से मुआवजा राशि दें, सरकार ऐसा करती है तो किसानों को सही रूप में मुआवजा मिलेगा, नहीं तो ये मुआवजा ऊंट के मुंह में जीरे के समान होगा.

लॉकडाउन और प्राकृतिक आपदा से किसान हैरान-परेशान

पहले लॉकडाउन के कारण किसान राधेश्याम चौहान को उनकी सब्जियों की फसल की लागत नहीं मिली और अब प्राकृतिक आपदा के कारण नर्मदा नदी में आई बाढ़ और सरदार सरोवर बांध के बैक वाटर के कारण उनकी मक्का, कपास और सोयाबीन की फसल जलमग्न होकर खराब हो गई है. जिससे उनके आगे आर्थिक संकट खड़ा हो गया है. वो चाहते हैं कि सरकार जल्द से जल्द उचित मुआवजा किसानों को दें.

शासन के नियम के अनुसार मिलेगा मुआवजा-

नर्मदा नदी में आई बाढ़ और सरदार सरोवर बांध के बैक वाटर के कारण जो किसानों की फसलें जलमग्न होकर खराब हो गई हैं, उनका सर्वे करने आए सर्वे अधिकारी योगेंद्र मौर्य ने बताया कि शासन के नियम अनुसार आरबीसी की धारा 6-4 के तहत किसानों को जल्द से जल्द सर्वे की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद मुआवजा प्रदान किया जाएगा.

विधानसभा में उठाऊंगा किसानों की मांग

सर्वे टीम के साथ आए धार जिले की धरमपुरी विधानसभा के कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा ने बताया कि नर्मदा नदी में आई बाढ़ और सरदार सरोवर बांध के बैक वाटर के कारण धरमपुरी विधानसभा के नर्मदा नदी किनारे के जितने भी किसानों की फसलों का नुकसान हुआ है, उनको जल्द से जल्द मुआवजा मिले और जिन किसानों की जमीनें डूब क्षेत्र से बाहर हैं, उन जमीनों को जल्द से जल्द डूब क्षेत्र में मान कर उनका पुनर्वास नीति के तहत मुआवजा दिलवाने का मुद्दा वो विधानसभा में उठाएंगे और किसानों को लागत के हिसाब से मुआवजा मिले इस मांग को भी सरकार के सामने रखकर किसानों के हित मे जो भी हो सकेगा वो काम करेंगे.

अब देखने वाली बात ये होगी कि लॉकडाउन और उसके बाद प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहे किसानों को सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजे के रूप में क्मिया मिलता है और क्या उस मलहम से किसानों के जख्म भरते हैं. फिलहाल किसान आर्थिक संकट से जूझने को मजबूर हैं और अब उसे सरकार की ओर से मिलने वाले मुआवजे से आस है.

Last Updated : Sep 3, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details