मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच धार में पांच दिन का जनता कर्फ्यू - Five day public curfew Dhar

धार में क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 14 अप्रैल यानी बुधवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा.

Five-day public curfew in Dhar
जनता कर्फ्यू

By

Published : Apr 13, 2021, 10:46 PM IST

धार। पूरे जिले में 14 अप्रैल यानी बुधवार रात 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक कोरोना कर्फ्यू का निर्णय क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में लिया गया. बैठक में उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया कि आवश्यक वस्तु के लिए छूट रहेगी. जिसमें मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप चालू रहेंगे. इसके साथ ही औद्योगिक इकाइयों को छूट दी गई, पहले से तय शादियां लिमिटेड दायरे में होगी.

धार में पांच दिन का जनता कर्फ्यू- कलेक्टर

उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कहा कि कोरोना की चेन को ब्रेक करने के लिए लोगों के सुझाव के आधार पर जनता कर्फ्यू लगाया गया है. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को अवगत करवा दिया गया है. अलीराजपुर और धार जिले का कोरोना नियंत्रण प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव को बनाया गया है. उन्होंने लोगों से घरों में रहने का आग्रह किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details