धार। धार जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. जिसके बाद संक्रमित व्यक्ति को इलाज के लिए इंदौर के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है. जिसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी एके सलर ने की है.
धार जिले में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस आया सामने, रेफर किया गया इंदौर - AK Salar
धार जिले में पहला कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है. जिसके बाद संक्रमित व्यक्ति को उपचार के लिए इंदौर के मेडिकल कॉलेज में रेफर कर दिया गया है.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी एके सलर ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव बख्तावर नगर निवासी अल्ताफ खान बीमार था. जिसका धार जिले के भोज और महाजन अस्पताल में उपचार चल रहा था. जिसका ब्लड सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी देर रात आई रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. जिसके बाद उससे इलाज के लिए इंदौर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.
वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज के परिजनों को धार के सरकारी अस्पताल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. इसके साथ ही जिले के मोहन टॉकीज चौराहे से 3 किलोमीटर क्षेत्र को कंटोनमेंट एरिया घोषित कर दिया गया. हालांकि इस क्षेत्र को नगर पालिका द्वारा सेनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. वहीं संक्रमित मरीज की उज्जैन जाने की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है.वहीं पहला मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से लॉकडाउन के पालन को लेकर सख्त हो गई है.