धार। पर्यटन नगरी धार के पिपल्या मोटा गांव में एक घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. घटना उमरबन पुलिस चौकी के एक गांव की है. जैसी ही आग की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को लगी उन्होंने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक पूरा घर जल चुका था.
अज्ञात कारणों से मकान में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया आग पर काबू - फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
धार के पिपल्या मोटा गांव में एक घर में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई. जैसी ही आग की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को लगी उन्होंने इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया.
मकान से निकलती आग की लपटे
चौकी प्रभारी के मुताबिक मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. हालांकि तब तक मकान जलकर खाक हो चुका था. आगजनी के दौरान घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया है. गनीमत रही कि घटना के वक्त घर के अंदर कोई मौजूद नहीं था.
Last Updated : May 24, 2020, 9:06 PM IST