धार। जिले के राजेन्द्र सूरी साख सहकारी संस्था के संचालक मंडल एवं प्रबंधक सहित 28 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. संस्था पर आरोप है कि सदस्यों की जमा राशियों का भुगतान परिपक्वता अवधि पूरी हो जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है.
लोगों के पैसे हड़पने पर सहकारी संस्था के पदाधिकारियों पर कसेगा शिकंजा, 28 के खिलाफ FIR - एफआईआर दर्ज
राजेन्द्र सूरी साख सहकारी संस्था पर समय सीमा में सदस्यों की जमा राशियों का भुगतान ना करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.
धार के त्रिमूर्ति नगर कॉलोनी निवासी सहकारिता विभाग के ऑडिट अधिकारी राजेश ने पुलिस थाने में एक आवेदन दिया था. जिसके बाद पुलिस ने राजेन्द्र सूरी संस्था के संचालक मंडल और संस्था के प्रबंधकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु की.
पुलिस का कहना है कि सदस्यों की जमा राशि नहीं लौटाने के साथ-साथ सदस्यों को नियमों के खिलाफ जाकर दूसरे लोगों को पैसे बांटने का भी सहकारी संस्था के संचालक और प्रबंधक मंडल पर आरोप है.
पुलिस ने मामले में संचालक मंडल के सुरेश तातेड़, बाबूलाल चावड़ा, कांता भण्डारी, सोनू विकास भण्डारी, आजाद भण्डारी, मुकेश कावड़िया, कांतिलाल भण्डारी, धरमेंद्र बागड़िया, हेमन्त जैन, जितेंद्र मुरानिया, ज्योति पँवार, कालूसिंह निनामा, कानालाल पटेल तथा संस्था के अधिकारी विंदेश मण्डलोई, धरमेंद्र भण्डारी, निर्मल मुरुमकर, शांतिलाल जाट, जगदीश चोयल, पंकज पँवार, सविंद्र बुंदेला, दीपक बैरागी, सचिन खेड़े, नीता बलसारा, घनश्याम चौधरी, भुवानसिंह कुशवाह, महेंद्र राजपूत, प्रांशु शर्मा तथा सतीश कुशवाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.