धार।धार के नौगांव थाना क्षेत्र में एक विवाहित महिला(38 वर्ष) ने कथित तौर पर कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार (MP Congress MLA Umang Singhar) पर दुष्कर्म और मानसिक प्रताड़ना करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. समाचार एजेंसी 'एएनआई' के अनुसार पुलिस ने इस मामले में आइपीसी की धारा 376 (रेप), 377 (अप्राकृतिक अपराध) और 498 के तहत मामला दर्ज किया है. फिलहाल इस मामले पर मप्र गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने FIR की पुष्टि की है.
कांग्रेस विधायक उमंग सिंघार पर दुष्कर्म का आरोप शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: विधानसभा चुनाव के पहले कांग्रेस के आदिवासी विधायक उमंग सिंघार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. दरअसल एक महिला ने उमंग सिंघार पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायक द्वारा उसका एक साल तक दैहिक शोषण किया गया. महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि, पीडब्ल्यूडी कार्यालय के पीछे विधायक निवास में उमंग सिंघार ने नंवबर 2021 से 18 नवंबर 2022 के बीच उनके साथ दुष्कर्म किया. विरोध करने पर उसके साथ मारपीट और अभद्र व्यवहार भी किया. पिलहाल महिला की शिकायत पर धार जिले के नौगांव में कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
महिला ने यह लगाया आरोप: मामले में मप्रगृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, गुजरात चुनाव के सह प्रभारी, मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और विधायक उमंग सिंगार के खिलाफ धार के नौगांव थाने में एक विवाहित महिला ने दुष्कर्म और प्रताड़ित करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने इन सभी आरोपों के आधार पर विधायक उमंग सिंगार के खिलाफ आइपीसी की धारा 376, 377 और 498 के तहत एफआईआर दर्ज की है."
कांग्रेस विधायक की पत्नी पर काम करने वाली महिला से मारपीट का आरोप,पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज
पहले भी घिरे आरोपों में:बता दें कि इससे पहले भीउमंग सिंघार एक महिला की आत्महत्या मामले में घिर चुके हैं, उस वक्त विधायक पर अपनी महिला मित्र को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगे थे. इसके अलावा अभी कुछ दिन पहले ही विधायक सिंघार की पत्नी के खिलाफ काम करने वाली महिला गायत्री भूरिया ने मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कराया था. हालांकि इस मामले में विधायक के समर्थकों ने गायत्री को समझाने का प्रयास भी किया गया था, इसके बाद भी महिला ने केस दर्ज कराया था. पीड़िता खाना बनाने का काम करती हैं. पिछले कई बर्षों से गायत्री विधायक के निवास पर नौकरी कर रही थी, इसी बीच विधायक की पत्नी पिंकी सिंघार ने खाना बनाने की बात को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की थी.