धार। मांडू थाना पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक लड़की का प्रेम करना उसके बाप को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने अपने भतीजे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी की हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल कार को भी जब्त कर लिया है.
प्रेम प्रसंग के चलते बाप ने कराई थी बेटी की हत्या, तीन गिरफ्तार - Murder of daughter with nephew
धार जिले में एक लड़की का प्यार करना उसके बाप को इस कदर नागवार गुजरा कि उसने अपने भतीजे के साथ मिलकर अपनी ही बेटी को मौत के घाट उतार दिया.
पुलिस की सख्ती से पूछताछ पर आरोपियों ने बताया कि 12वीं में पढ़ने वाली युवती का एक लड़के से प्रेम संबंध था. जिसकी जानकारी उसके पिता को मिलने पर वह नाराज हो गया. जिसके चलते उसने अपने भतीजे के साथ मिलकर युवती की हत्या कर दी, आरोपियों ने सबसे पहले मृतका को पहले स्कूल से कार में बैठाया, इसके बाद उसे जहर पिलाकर सातघाटा पुलिया के नीचे ले गए. जहां चाकू से उसका गला काट दिए और उसकी मौत हो गई.
सात फरवरी को सातघाटा पुलिया के नीचे पुलिस को एक स्कूली छात्रा का शव मिला था. जिसकी पड़ताल करने पर 9 फरवरी को उसकी पहचान पाटियापुरा निवासी के रूप में की गई, इसके बाद पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की. जिसमें उन्हें एक संदिग्ध कार के बारे में जानकारी लगी. जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हुई.