मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धारः गांव से 11 किलोमीटर बनाया गेहूं खरीदी केंद्र, किसानों को रही परेशानी - पहुंचा

धार। जिले में सोमवार से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी का काम चालू हो गया है. जिसके लिए पूरे जिले में 70 गेहूं खरीदी केंद्र बनाए गए हैं. इस बार 30 हजार से अधिक किसानों से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी का काम किया जाएगा.

गांव से 11 किलोमीटर बनाया गेहूं खरीदी केंद्र, किसानों को रही परेशानी

By

Published : Mar 27, 2019, 8:30 AM IST

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए देवला गांव के गेहूं खरीद केंद्र पर केवल एक ही किसान पहुंचा. जिसने वहां पर 1840 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से करीब गेहूं बेचा. गेहूं बेचने आए किसान वासुदेव पाटीदार ने बताया कि इस बार समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए जो केन्द्र बनाए गए हैं, वह उनके गांव से करीब 11 किलोमीटर दूरी पर है. जिसके चलते उन्हें गेहूं बेचने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

गांव से 11 किलोमीटर बनाया गेहूं खरीदी केंद्र, किसानों को रही परेशानी


वहीं गेहूं खरीदी केंद्र पर ड्यूटी कर रहे देवला सोसाइटी के सहायक प्रबंधक नरेंद्र सिंह पवार ने बताया कि गेहूं खरीदी केंद्र पर देवला सहित 9 गांवों के करीब 325 किसानों से खरीदी करना है. उन्होंने कहा कि इस बार गेहूं खरीदी केंद्र देवला में न बनाकर गांव से 11 किलोमीटर दूर मनावर के पास बनाया गया है, जिसके चलते किसान गेहूं खरीदी के लिए केंद्र पर नहीं पहुंच पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details