मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मानसून की बेरुखी से परेशान किसान, अच्छी बारिश की कामना के साथ की काकड़ पूजा - वरुण देव की पूजा

अच्छी बारिश के लिए किसानों ने काकड़ पूजा की. उन्होंने खेतों में दाल-बाटी बनाकर भगवान वरुण को लगाया भोग और बारिश के लिए प्रार्थना की.

बारिश की कामना लेकर काकड़ पूजा करते ग्रामीण

By

Published : Jul 26, 2019, 12:36 PM IST

धार। बारिश के मौसम में भी मानसून की बेरुखी से किसान परेशान हैं. बारिश न होने के कारण फसलें बर्बाद हो रही हैं, जिस वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है. ऐसे में अच्छी बारिश की कामना के साथ किसान एक बार फिर भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं.

बारिश की कामना लेकर ग्रामीणों ने की काकड़ पूजा
धार के सेमल्दा गांव के किसानों और महिलाओं ने बारिश की कामना लेकर काकड़ पूजा की. इस पूजा के लिए किसान सुबह से ही गांव की काकड़ पर जाकर नारियल रखते हैं और ढोल-मृदंग बजाकर भगवान वरुण देव की पूजा करते हैं. इसी के साथ वे खेतों में खास तरह की रोटी और दाल-बाटी बनाकर भगवान को भोग लगाते हैं. इसके बाद किसान साथ मिलकर खेतों में भोजन करते हैं और भगवान से अच्छी बारिश के लिए प्रार्थना करते हैं.किसानों का मानना है कि पौराणिक मान्यताओं के आधार पर काकड़ पूजा करने और दाल-बाटी का भोग लगाने से भगवान वरुण देव प्रसन्न होते हैं और क्षेत्र में अच्छी बारिश होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details