मानसून की बेरुखी से परेशान किसान, अच्छी बारिश की कामना के साथ की काकड़ पूजा - वरुण देव की पूजा
अच्छी बारिश के लिए किसानों ने काकड़ पूजा की. उन्होंने खेतों में दाल-बाटी बनाकर भगवान वरुण को लगाया भोग और बारिश के लिए प्रार्थना की.
बारिश की कामना लेकर काकड़ पूजा करते ग्रामीण
धार। बारिश के मौसम में भी मानसून की बेरुखी से किसान परेशान हैं. बारिश न होने के कारण फसलें बर्बाद हो रही हैं, जिस वजह से किसानों को नुकसान हो रहा है. ऐसे में अच्छी बारिश की कामना के साथ किसान एक बार फिर भगवान की शरण में पहुंच रहे हैं.