धार । जिले के मनावर में किसानों ने कृषि बीज बेचने वाले दुकानदारों पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है. किसानों ने इस बारे में SDM को ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की.
किसानों से धोखा! थमाए घटिया बीज, दुकानदार पर कार्रवाई की मांग - farmer complaint low quality seeds
धार जिले के किसानों ने दुकानदारों पर घटिया बीज देने का आरोप लगाया है. किसानों का आरोप है कि 15 दिन बाद भी फसल नहीं उगी है. किसानों ने एसडीएम से कार्रवाई की मांग की है.
मनावर में हरी सब्जी की खेती करने वाले अन्नदाताओं के साथ फिर से धोखाधड़ी हुई. दुकानदार से किसानों ने 16 दिन पहले वीएनआर सीड्स कंपनी का लौकी का बीज खरीदा था. बोने के बाद वो अभी तक नहीं उगा. इसकी शिकायत किसानों ने दुकानदार और कंपनी के अधिकारियों से की. लेकिन किसानों को कोई आश्वासन नहीं मिला. किसानों ने एसडीएम राहुल चौहान को शिकायत कर कंपनी और दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त करने की मांग की है.
पशु बीमा के नाम पर 10 किसानों से धोखाधड़ी, मामला दर्ज
उद्यानिकी विभाग के उप संचालक के के गिरवाल का कहना है कि मनावर बीज इंस्पेक्टर को जांच करने को कहा है. किसानों का आरोप है कि बीज 30 प्रतिशत तक ही उग पाया है. शिकायत सही पाए जाने पर बीज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी. जिले में 40 ऐसी कंपनियों के कार्य करने की जानकारी सामने आई है.