धार। पहले अतिवृष्टि अब विदेशी कीड़े किसान को तबाह करने में लगे हैं. किसानों पर लगातार कुदरत अपना कहर बरपा रहा है. धार जिले के मनावर के किसान तो इस समय इतने परेशान हो गए हैं कि खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे नष्ट कर रहे हैं, ताकी अगली फसल की तैयारी की जा सके.
खड़ी फसल पर ट्रैक्टर चलाकर नष्ट कर रहे किसान, कीड़ों से हैं परेशान - मनावर के किसान
किसानों पर लगातार कुदरत अपना कहर बरपा रही है. पहले भारी बारिश अब विदेशी कीड़ों से परेशान मनावर के किसान ने अपनी मक्के की खड़ी फसल को नष्ट करने के लिए मजबूर हैं.
अजय नाम के एक किसान ने बताया कि 6 एकड़ भूमि में 23 दिन की मक्का फसल में कीटनाशक दवाई छिड़काव में अभी तक 50 हजार रुपये खर्च कर दिए हैं. मगर कीड़ी पर कोई असर नहीं पड़ा जिसके चलते किसानों यह फसल भी निकालना पड़ रहा. अब वह तीसरी फसल बोने की तैयारी कर रहे हैं.
अधिक बारिश होने के कारण बरसात की फसलों के लागत की भरपाई ही नहीं हुई थी फिर भी किसानों ने मक्का लगाया जिस पर कीड़ो का कहर टूट पड़ा है. महंगी कीटनाशक दवाइयों के छिड़काव के बाद भी कीड़ों पर कंट्रोल नहीं हुआ. कीड़ों का प्रकोप इतना बढ़ गया कि आगे फसल आने की कोई उम्मीद नहीं दिखाई दे रही है.