मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Dec 13, 2019, 11:57 PM IST

ETV Bharat / state

सरकारी स्कूल पर कब्जा कर किसान कर रहा मुर्गी पालन

धार के ग्राम पंचायत कलवानी में एक किसान शासकिय स्कूल को अपना आशियाना बना लिया है. जहां किसान द्वारा मवेशी और मुर्गी पालन किया जा रहा है.

Farmer doing poultry by capturing government school
सरकारी स्कूल पर कब्जा कर किसान कर रहा मुर्गी पालन

धार। जिले की मनावर विधानसभा के ग्राम पंचायत कलवानी में एक शासकिय स्कूल में किसान द्वारा कब्जा कर मवेशी और मुर्गी पालन किया जा रहा है. मनावर के शिक्षा अधिकारी अमरसिंह वास्केल को इस बारे में कोई जानकारी ही नहीं है. शासन ने इस स्कूल को बनाने में 1 करोड़ 11 लाख खर्च किया लेकिन किसान ने इसे अपना आशियाना बना लिया है.

सरकारी स्कूल पर कब्जा कर किसान कर रहा मुर्गी पालन

जिले के ग्राम पंचायत कलवानी में 4 साल पहले बने नवीन शासकीय हायर सेकैंड्री स्कूल में किसान ने कब्जा कर अपना घर बना लिया है. जहां मवेशी, गोबर का ढेर, खाना बनाने के लिए चूल्हा, प्राचार्य कक्ष में बाइक, कंडे, कपड़े, कृषि उपज, घरेलू सामग्री और मुर्गीयों का डेरा है. वहीं प्रयोगशाला में अनाज मक्का, गेंहू, स्कूल के बरामदे में मवेशियों के लिए चारा भरा है. लेकिन 4 साल बाद भी मनावर विकास खंड शिक्षा अधिकारी अमरसिंह वास्केल को इसकी कोई जानकारी नहीं है कि संभागीय परियोजना पीआईयू लो.नि.विभाग धार द्वारा नवीन स्कूल भवन बना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details