मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार: विद्युत लाइन की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत

खेतों में कीटनाशक के छिड़काव के दौरान 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से 55 वर्षीय किसान भागीरथ सिंह की मौत हो गई.

By

Published : Sep 24, 2020, 9:02 PM IST

painful-death-of-farmer-due-to-power-line
करंट लगने से किसान की हुई दर्दनाक मौत

धार। जिले के बदनावर विधानसभा के ग्राम लिलिखेड़ा में 11केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से एक 55 वर्षीय किसान भागीरथ सिंह कि मौत हो गई. दरअसल भागीरथ सिंह अपने खेत में कपास की फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था, उसी दौरान कपास के खेत में 11 केवी विद्युत लाइन का तार टूटकर खंबे से नीचे गिर गया.

कीटनाशक छिड़काव के दौरान किसान 11 केवी विद्युत लाइन के टूटे तार के संपर्क में आया और किसान की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना की सूचना पर किसान के परिजन मौके पर पहुंचे.

मृतक किसान के शव को पोस्टमार्टम के लिए बदनावर के शासकीय अस्पताल पहुंचाया गया और पोस्टमार्टम के बाद किसान के शव को परिजनों को सौंप दिया गया है. इस घटना के बाद विद्युत विभाग में 11 केवी विद्युत लाइन में विद्युत की सप्लाई को बंद करा कर और टूटे हुए तार को जोड़ने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details