मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेम की सज़ा बेरहमी से पिटाई !, देखिए ये वीडियो - युवती के साथ मारपीट

युवती को प्यार करने की सजा मिली है. प्रेमप्रसंग की जानकारी लगने पर उसके परिजनों ने उसे बेरहमी से पीट दिया. मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

युवती की पिटायी

By

Published : Jun 30, 2019, 10:24 AM IST

धार। एससीएसटी वर्ग के युवक से आदिवासी युवती को प्यार करना मंहगा पड़ गया. प्रेम प्रसंग की जानकारी लगने के बाद युवती के परिजनों ने उसे बेरहमी से पीटा और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने युवती के भाईयों सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

प्रेम की सज़ा बेरहमी से पिटाई

मामला बाग थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाली युवकी के साथ हुई मारपीट की शिकायत गांव के सरपंच ने पुलिस में दर्ज करायी थी. युवती का गांव के ही एक एससीएसटी वर्ग के युवक से प्रेम-प्रंसग चल रहा था, इस बात की जानकारी जब परिजनों को लगी तो उन्हें ये नागवार गुजरा. पुलिस ने बताया कि युवती युवक के साथ भाग गयी थी, जिसके बाद परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

युवती की तलाश के बाद पुलिस ने युवती को परिजनों के सुपुर्द किया. इसके बाद परिजनों ने युवती को बेरहमी से पीट दिया. इस घटना का एक वीडियो भी वायरल कर दिया है. युवती को गंभीर चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्त में लिया है, बाकी फरार आरोपियों की तलाश जारी है. युवती फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details