मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत से बोले पर्यटन मंत्री सुरेंद्र बघेल, MP के लिए मील का पत्थर साबित होगा मांडू उत्सव - पर्यटन मंत्री सुरेंद्र बघेल पहुंचे मांडू

धार जिले में आने वाली पर्यटन नगरी मांडू में चल रहे मांडू उत्सव का समापन हो गया. इस दौरान प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह हनी बघेल भी मौजूद रहे. उन्होंने कहा कि, मध्य प्रदेश के पर्यटन में यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा.

surendra singh baghel, Tourism minister
सुरेंद्र सिंह बघेल, पर्यटन मंत्री

By

Published : Jan 2, 2020, 10:33 PM IST

धार। पर्यटन नगरी मांडू में हो रहे मांडू उत्सव का आज समापन हो गया. समापन अवसर प्रदेश के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि, यह आयोजन बेहद सफल रहा है. जो मध्य प्रदेश के पर्यटन के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल से ईटीवी भारत की खास बातचीत

सुरेंद्र सिंह बघेल ने कहा कि मांडू को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में जल्दी ही शामिल करवा लिया जाएगा. पांच दिन तक चला मांडू उत्सव बेहद सफल साबित हुआ है. उन्होंने कहा कि इस उत्सव में बड़ी संख्या में पर्यटक मांडू उत्सव में शामिल होने पहुंचे. इन पर्यटकों ने मांडू के गौरवशाली इतिहास और पौराणिक धरोहर को निहारा. एडवेंचर एक्टिविटी के साथ में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आनंद लिया.

सोशल मीडिया से मिला मांडू को बढ़ावा
पर्यटन मंत्री सुरेंद्र बघेल ने कहा कि, मांडू को सोशल मीडिया से बढ़ी पहचान मिली है. जिसमें एमपी टूरिज्म की वेबसाइट का बड़ा रोल रहा है. जो हमे इस बार मांडू उत्सव में देखने को मिला. जहां देश विदेश में दूर-दूर से लोग मांडू की खूबसूरती का दीदार करने पहुंचे. यही वजह है कि इस आयोजन के बाद दुनियाभर में मांडू की अलग पहचान अब बन रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details