मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हीरालाल अलावा ने कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल को बताया ऐतिहासिक - हीरालाल अलावा की ईटीवी भारत से बात

आदिवासी संगठन जयस के संरक्षक और कांग्रेस विधायक डॉ. हीरालाल अलावा ने कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि सरकार ने जो भी वचन दिए हैं, वह पूरे होंगे. सरकार सभी के हित में काम कर रही है.

dr hiralal alawa, congress mla
डॉ. हीरालाल अलावा, कांग्रेस विधायक

By

Published : Dec 13, 2019, 3:29 PM IST

धार। बेहद कम समय में ही आदिवासी वर्ग के बड़े नेता बनकर उभरे जय आदिवासी युवा संगठन के सरंक्षक और कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने कमलनाथ सरकार के एक साल के कार्यकाल को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पिछले एक साल में इस सरकार ने महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं, जो आदिवासियों के साथ-साथ प्रदेश की जनता के हित में हैं.

हीरालाल अलावा ने कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसान कर्ज माफी, आदिवासी क्षेत्रों में अवैध साहूकारिता पर प्रतिबंध, वृद्धा पेंशन को दोगुना करना, कन्यादान योजना की राशि 51 हजार करने जैसे कई बड़े कदम उठाए हैं. हालांकि उन्होंने पांचवी और छठवीं अनुसूची और पेशा कानून को लागू नहीं करने पर निराशा भी जाहिर की. उन्होंने कहा कि वे कमलनाथ सरकार से अपेक्षा रखते हैं कि वह अपने बचे हुए 4 साल के कार्यकाल में आदिवासियों के हक में पांचवीं और छठी अनुसूची और पेशा कानून लागू कर आदिवासियों को उनका हक देंगी.

डॉ. हीरालाल अलावा, कांग्रेस विधायक

मिलना चाहिए मंत्रिमंडल में पद
ईटीवी भारत से खास चर्चा के दौरान जब विधायक हीरालाल अलावा से सवाल किया गया कि आपने कमलनाथ सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मांगी थी, लेकिन आपको निराशा हाथ लगी. इस पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की कमलनाथ सरकार युवा विधायकों के सालभर के कार्यकाल को देखकर उसका आकलन करें और यदि उन्हें लगे तो मंत्रिमंडल में वे मुझे जगह दे सकते हैं, लेकिन मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिलने का हम विरोध नहीं करेंगे.

विधानसभा में जाने से बढ़ गया है पॉवर

कमलनाथ सरकार में आने के बाद हीरालाल अलावा की आवाज का पॉवर कम हो गया है. जब यह सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि हीरालाल अलावा का पॉवर कम नहीं हुआ है, आप इसका आकलन गलत कर रहे हैं. विधानसभा में जाने के बाद हमारी शक्ति 10 गुना बढ़ गई है. आप विधानसभा में सबसे ज्यादा प्रश्न पूछे जाने की जानकारी हासिल करेंगे और आदिवासी के मुद्दे पर जानकारी निकालेंगे, तो उसमें आपको डॉक्टर हीरालाल अलावा का नाम सबसे ऊपर दिखाई देगा. जयस के साथ युवाओं का पहले जो समर्थन था, वह बढ़कर अब 10 गुना हो गया है. उन्होंने कहा कि वे मार्च में एक बड़ा आदिवासी सम्मेलन आयोजित करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details