धार। आबकारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए 17 पेटी देसी शराब का परिवहन करते हुए, आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी संदीप के पास से आबकारी पुलिस ने एक कार जब्त की है जिससे वह अवैध शराब की तस्करी की जा रही थी,
आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 17 पेटी देसी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - अवैध शराब का परिवहन
जिले की आबकारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक आरोपी सहित 17 पेटी देसी शराब और एक कार जब्त की है.
![आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, 17 पेटी देसी शराब के साथ एक आरोपी गिरफ्तार Excise police taking action, 17 box seized of liquor, arrested one accused](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9100145-136-9100145-1602159711886.jpg)
आबकारी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए, 17 पेटी देसी शराब की जब्त एक आरोपी गिरफ्तार
आबकारी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ये कार्रवाई की है, बता दें धामनोद थाना अंतर्गत खलघाट में आबकारी पुलिस ने घेराबंदी करते हुए एक कार को पकड़ा और जब उसकी तलाशी ली, तो उसमें से 17 पेटी देसी शराब भरी हुई थी जिसकी कीमत 3 लाख 50 हजार रुपये आकी जा रही है.
पुलिस ने इस मामले में आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34/2 के तहत मामला दर्ज कर लिया है, और आरोपी को कोर्ट में पेश किया है.