धार। जिले में अवैध शराब के विक्रेताओं पर बड़वाह एवं सनावद आबकारी दल ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 60 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त की है.
अवैध शराब ठिकानों पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, 3 आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर महुआ शराब जब्त
धार जिले में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के ठिकानोें पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
आबकारी विभाग ने जब्त की शराब
आबकारी दल ने करीब 4000 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर नष्ट किया है. महुआ लहान एवं शराब बनाये जाने के उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री का कीमत लगभग दो लाख 20 हजार रूपये बताई जा रही है. गिरफ्तार तीनों आरोपियों पर मप्र आबकारी अधिनियम के तहत 6 प्रकरण दर्ज किये गये हैं.