धार।आबकारी विभाग ने जिले में जारी अवैध शराब के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. लगातार जिले में हो रही कार्रवाई के तहत बुधवार को मनावर, गंधवानी और धरमपुरी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए बूटी, सरसपूरा और गुलाटी गांव में दबिश दी. जहां मौके पर करीब 13 किलो महुआ लहान नष्ट किया. वहीं हाथ भट्टी और 330 लीटर देसी शराब जब्त कर नष्ट की है. इन सबकी कीमत करीब साढ़े सात लाख रुपए बताई जा रही है.
धार: आबकारी विभाग की कार्रवाई, साढ़ें सात लाख की अवैध शराब हाथ भट्टी और महुआ लहान किया नष्ट - साढ़े सात लाख रुपए की अवैध शराब धार
धार में आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 7 लाख 50 हजार रुपए की अवैध हाथ भट्टी, शराब और महुआ लहान जब्त कर नष्ट किया है.
आबकारी विभाग की कार्रवाई
ये भी पढ़ें-शिवपुरी: घर में घुसकर महिला की हत्या, शरीर पर मिले चोट के निशान
आबकारी पुलिस ने इस कार्रवाई में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दो मामले पंजीबद्ध किए हैं. इस कार्रवाई में आबकारी विभाग कि टीम ने अवैध रूप से हाथ भट्टी शराब बनाने का सामान भी जब्त किया है. वहीं टीम को आता देख मौके से तीन आरोपी फरार हुए हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.