धार। बदनावर में आबकारी विभाग की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम और आबकारी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने पिटगारा गांव के पास से अवैध शराब से भरे दो कंटेनरों को पकड़ा है. जिसमें से 2400 पेटी अवैध शराब बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है.
दो कंटेनरों में भरी डेढ़ करोड़ की अवैध शराब जब्त, पांच गिरफ्तार - etv bharat mp news
धार जिले के बदनावर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब से भरे दो कंटेनरों को पकड़ा है. जिसमें से करीब डेढ़ करोड़ की शराब बरामद की गई है.
आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब
बताया जा रहा है कि शराब भरा कंटेनर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली के रास्ते झाबुआ-अलीराजपुर जा रहा था. जिसमें चंडीगढ़ की एक ब्रांड की शराब भरी हुई थी. आबकारी टीम ने चालक समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है. पूरी कार्रवाई उड़नदस्ता टीम के प्रमुख संजीव गुप्ता के नेतृत्व में की गई है.