धार। प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. जिले के सरदारपुर में अतिवृष्टि की वजह से फसलों को खासा नुकसान हुआ है, जिसके चलते किसान प्रशासन से सर्वे कर हुए नुकसान के मुआवजे की मांग कर रहा है.
बारिश से बर्बाद हुई किसानों की फसलें, प्रशासन से लगाई मुआवजे की गुहार - destroyed
धार के सरदारपुर में अतिवृष्टि की वजह अन्नदाता की फसलें से बर्बाद हो गई हैं, किसानों ने मुआवजे की मांग के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है.
किसानों ने बताया कि इस बार ज्यादा बारिश के वजह से खड़ी फसले आड़ी हो गई है, तो वहीं अन्य फसले पानी के वजह से गल गई है, जिससें उन्हे भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है. प्रशासन से किसानों की मांग है कि उनकी फसलों का सर्वे कराकर हुए नुकसान का उन्हें मुआवजा दिया जाए.
अनुविभागीय अधिकारी महेश बडेले ने बताया कि किसानों की सभी प्रकार कि फसलों में हुए नुकसान के लिए पटवारी सहित कृषि विभाग, उद्यान विभाग, सचिव, कोटवाल सयुक्त को सर्वे के लिए निर्देशित कर दिया गया है.