धार। शहर में शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. बड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया.
शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर में लगी आग, मची अफरा-तफरी - विद्युत मंडल
धार में शॉर्ट सर्किट के कारण ट्रांसफार्मर में आग लग गई, जिससे चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई. हालांकि फायर ब्रिगेड व विद्युत कर्मियों की सूझबूझ से आग पर काबू पाया गया.
रास मंडल चौराहे के पास ट्रॉसफार्मल में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई. देखते ही देखते डी.पी में आग ने विकराल रूप ले लिया और ब्लास्ट भी होने लगे, जिसके चलते चारों तरफ अफरा-तफरी का माहौल बन गया. स्थानीय लोगों ने ट्रांसफार्मर में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड व विद्युत मंडल के अधिकारियों को दी. फायर ब्रिगेड और विद्युत मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने समय रहते विद्युत ट्रांसफार्मर में लगी आग पर सूझबूझ से काबू पाया, जिससे बड़ा हादसा होते-होते टला.