धार। विंध्याचल की पहाड़ी पर बसे 12 स्वागत दरवाजों वाले मांडू मे परमारो, मुगलों ओर मराठों का शासन रहा है, पौराणिक और ऐतिहासिक धरोहरों से शुमार प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण मांडू शहर में रानी रूपमती और राजा बाज बहादुर की संगीत प्रेम कि मधुर धुन आज भी गूंजती है, रानी रूपमती का रूपमती मंडप से मां नर्मदा के दर्शन करने के साथ मुंज और कपूर तालाब के बीच में जहाज महल का झूलना मांडू के सौंदर्य को सींचता है. हिंडोला महल और चंपा बावड़ी की अपनी अलग ही खूबसूरती है, वहीं होशंगशाह का संगमरमर का मकबरा और जामा मस्जिद अपनी अलग ही पहचान बनाए हुए हैं. लॉकडाउन के दौरान यहां सन्नाटा पसरा हुआ है.
काकड़ा खो का कल-कल छल-छल बहता झरना और अशर्फी महल की कहानी पर्यटकों को खूब लुभाती है. मांडू में प्रभु श्री राम के विश्व के एकमात्र चतुर्भुज श्री राम मंदिर और जैन मंदिर होने पर यहां भक्ति का भाव रहता है. इन्हीं खूबियों के चलते खुशियों के शहर मांडू में हमेशा पर्यटक से हराभरा रहता है, जहां देखो वहां पर्यटक इस शहर की पौराणिक और ऐतिहासिक धरोहर को निहारते हैं. मांडू कि हर एक धरोहर में हिंदू-मुस्लिम सभ्यता का मिलाजुला स्वरूप देखने को मिलता है, कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लगे लॉकडाउन के चलते पर्यटकों से गुलजार रहने वाला मांडू सुनसान शहर में तब्दील हो गया है.
जहाज महल
मुंज और कपूर तालाब के बीच में जहाज की तरह तैरता जहाज महल मांडू का प्रमुख आकर्षण का केंद्र है, इसका निर्माण 1479 से 1501 के बीच में गयासुद्दीन खिलजी ने अपने रानियों के रहने के लिए करवाया था.
रूपमती मंडप
विंध्याचल की पहाड़ी पर समुद्र तल से 2100 फिट की ऊंचाई पर स्थित है रानी रूपमती मंडप,रूपमती मंडप का निर्माण राजा बाज बहादुर ने रानी रूपमती के नर्मदा दर्शन की प्रतिज्ञा को पूर्ण करने के बनवाया था, रानी रूपमती रूपमती मंडप के शिखर से खड़े होकर नर्मदा नदी के दर्शन किया करती थी और उसी के बाद ही वह अन्न जल ग्रहण करती थी.
होशंगशाह का मकबरा
होशंगशाह का मकबरा पूरी तरीके से संगमरमर से बना हुआ है,यह पहली मुगलकालीन संगमरमर से बनी इमारत,इसका निर्माण होशंगशाह ने करवा था, संगमरमर से बने होशंगशाह के मकबरे को देखकर ही आगरा में ताजमहल बनाने की योजना बनाई गई थी, होशंगशाह का मकबरा वास्तु एवं शिल्प कला का बेजोड़ नमूना है,
हिंडोला महल