धार।तुर्की और सीरिया में आए भयानक भूकंप से पूरी दुनिया डरी और सहमी हुई है. इससे लोग उभर पाते उससे पहले ही अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, लेकिन गनीमत ये रही थी की वहां कोई हादसा नहीं हुआ. अब भारत के राज्यों में भी लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. रविवार 19 फरवरी को मध्यप्रदेश के धार, इंदौर बड़वानी और अलीराजपुर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इससे पहले भारत के राज्य दिल्ली, असम, मणिपुरी में भी भूकंप का एहसास लोगों ने किया था.
MP के 4 जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 3.0 की तीव्रता, NCS ने ट्वीट कर दी जानकारी
मध्यप्रदेश में रविवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए. इसमें धार, इंदौर, बड़वानी और अलीराजपुर में हल्के भूकंप के झटके को लोगों ने एहसास किया.
एमपी के कई जिलों में महसूस हुए भूकंप के झटके: भारत, पाकिस्तान, नेपाल भूकंप के टॉप जोन में शामिल है, जहां भूकंप आने से बहुत कुछ तबाह हो सकता है. भारत के भविष्य वक्ताओं के अनुसार भी 2023 में देश में भूकंप आने की आशंका जताई जा रही है. 19 फरवरी, रविवार को मध्य प्रदेश के धार जिले में दोपहर करीब 12:54 बजे 3.0 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया है. धार समेत बड़वानी और अलीराजपुर में भी हल्के झटके महसूस किए गए. इसका हाइपो सेंटर जमीन के 10 किलोमीटर के भीतर था. इसका केंद्र इंदौर और धार जिला रहा, इसके साथ ही गुजरात और महाराष्ट्र सीमा क्षेत्र भी रहा.
एमपी के इन इलाकों में आ सकता है तुर्की जैसा भूकंप
एनसीएस ने ट्वीट कर दी जानकारी:नेशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी ने इस भूकंप की पुष्टि की है. उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर इस भूकंप के संबंध में जानकारी देकर एक मानचित्र का फोटो शेयर किया है. हालांकि, इस भूकंप से किसी तरह के कोई नुकसान की खबर अभी तक सामने नहीं आई है. लोगों ने अपने घरों में चीजों को हिलते हुए देखा, जिससे उन्हें पता चला कि ये भूकंप के झटके हैं. इस बीच लोगों में दहशत दिखा. मध्यप्रदेश में आए भूकंप के झटके से पहले रविवार सुबह अरुणाचल में भी 3.8 रिक्टर पैमाने का भूकंप महसूस किया गया था.