मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंधविश्वास में महिला के साथ बर्बरता: निर्वस्त्र कर मारपीट की, वीडियो भी बनाया, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

धार के मनावर में महिला के साथ बर्बरता. अंधविश्वास के चलते कुछ लोगों ने महिला के साथ घर में घुसकर उसे निर्वस्त्र कर मारपीट की साथ ही घटना का वीडियो भी बना लिया. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 4 लोगों पर मामला दर्ज कर लिया है, जिसमें से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

अंधविश्वास में महिला के साथ बर्बरता
अंधविश्वास में महिला के साथ बर्बरता

By

Published : Oct 8, 2021, 6:16 PM IST

धार। जिले में एक महिला के साथ बर्बरता का मामला सामने आया है. अंधविश्वास के चलते कुछ लोगों न एक महिला को डायन बताकर निर्वस्र करके पिटाई कर दी. दरिंदगी का ये मामला मनावर थाना क्षेत्र के सिंघाना चौकी के मांडवी गांव का है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने 4 लोगों पर मामला दर्ज किया है. इसमें से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने जल्द ही चौथे आरोपी को भी पकड़ लेने का दावा किया है.

अंधविश्वास के चलते महिला के साथ बर्बरता

महिला के साथ बर्बरता करने वाले लोगों के घर एक महिला की तबीयत ठीक नहीं थी. इन लोगों का आरोप था कि महिला ने उनके परिवार की महिला के ऊपर जादू टोना किया है. इसी के चलते आरोपियों ने महिला के घर में घुसकर महिला को निर्वस्त्र कर दिया और उसके साथ जमकर मारपीट की. आरोपियों ने इस घटना का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो काफी विभत्स है, जिसके कारण ईटीवी भारत आपको वह वीडियो नहीं दिखा रहा है.

पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

लापरवाही ने ली मासूम की जान: निर्माणाधीन स्कूल का स्लैब गिरा, 7वीं में पढ़ने वाले बच्चे की मौत

पुलिस ने 4 में से 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि "मनावर थाना क्षेत्र के सिंघाना चौकी के मांडवी गांव की घटना है. पुलिस ने 307, 354 और मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. 4 में से 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. चौथे आरोपी को भी पुलिस जल्द गिरफ्तार कर लेगी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने ये धाराएं कायम करके पुलिस ने कार्रवाई की है. अंधविश्वास के चलते महिला के साथ मारपीट की गई थी. फिलहाल 4 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. अन्य लोग जो भी इसमें शामिल होंगे जल्द उनकी पहचान कर कार्रवाई की जाएगी."

ABOUT THE AUTHOR

...view details