मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'एमपी की अयोध्या' में हाई अलर्ट, सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला - bhojshala vivad

अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट कल अपना फैसला सुनाएगा. जिसके बाद एमपी की अयोध्या कहे जाने वाले धार शहर में भी हाईअलर्ट कर दिया गया है. जिसके चलते भोजशाला के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

धार में हाई अलर्ट

By

Published : Oct 16, 2019, 5:56 PM IST

Updated : Nov 8, 2019, 11:00 PM IST

धार। अयोध्या विवाद सुप्रीम कोर्ट कल फैसला सुनाएगा. जिसके चलते एमपी की अयोध्या कहे जाने वाले धार शहर में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है. लेकिन सुनवाई पूरी होने के बाद मध्यप्रदेश के धार शहर में स्थित भोजशाला के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. जबकि पूरे धार जिले को हाईअलर्ट पर रखा गया है.

धार में हाई अलर्ट

धार एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि भोजशाला का मुद्दा धार के लिए काफी सेंसिटिव है. इसके अलावा ये जिला कम्युनिटी सेंसिटिव जिलों की कैटेगरी में आता है. शहर के हालतों को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि आगे जैसी स्थिति बनेगी, उस हिसाब से प्लानिंग कर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई जा सकती है.

क्या है भोजशाला विवाद ?

भोजशाला को लेकर हिन्दू और मुस्लिम संगठनों के अपने-अपने दावे हैं. हिन्दू संगठन भोजशाला को राजा भोज कालीन इमारत बताते हुए इसे मां सरस्वती का मंदिर मानता है. हिन्दुओं का तर्क है कि राजवंश काल में यहां मुस्लिमों को कुछ समय के लिए नमाज पढ़ने की अनुमति दी गई थी. वहीं दूसरी तरफ मुस्लिम समाज का कहना है कि वे वर्षों से यहां नमाज पढ़ते आ रहे हैं, ये जामा मस्जिद है, जिसे भोजशाला-कमाल मौलाना मस्जिद कहते हैं. जिस पर उनका अधिकार है.

Last Updated : Nov 8, 2019, 11:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details