धार। इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर ग्राम खजुरखो-गंदीरेला के समीप सोयाबीन के तेल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया. इस हादसे में टैंकर चालक की मौके पर ही मौत हो गई. लेकिन स्थानीय लोग टैंकर से बह रहे तेल को लूटने में जुटे रहे.
इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर टैंकर पलटने से ड्रायवर की मौत, तेल लूटने की मची होड़ - इंदौर-अहमदाबाद हाईवे
धार में इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर तेल से भरा टैंकर पलटने से ड्रायवर की मौत हो गई. इसी दौरान टैंकर से रिसते तेल के लूटने के लिए भारी मात्रा में स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई.
![इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर टैंकर पलटने से ड्रायवर की मौत, तेल लूटने की मची होड़ crowd after accident](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6863115-thumbnail-3x2-image.jpg)
तेल लुटने के लिए आई भीड़
टैंकर पलटने से ड्रायवर की मौत
टैंकर में से सोयाबीन तेल का रिसाव होने के चलते स्थानीय लोग तेल लूटने के लिए मौके पर जमा हो गए. लोग सोशल डिस्टेंसिंग को ताक पर रख एक दूसरे को धक्का-मुक्की करते हुए तेल लूटने में लगे रहे. मौके पर पहुंची पुलिस ने जमा भीड़ को हटाया और बड़ी मशक्कत के बाद में क्रेन की मदद से टैंकर को सीधा करवाया, हालांकि जब तक टैंकर को सीधा किया गया, तब तक बड़ी मात्रा में तेल बह चुका था.