मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CAA देश को जोड़ने वाला कानून है, देश को तोड़ने वाला नहीं- डॉ रमन सिंह - नागरिक संशोधन कानून

धार पहुंचे छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कहा कि यह देश को जोड़ने वाला कानून है ना कि देश को तोड़ने वाला.

डॉ रमन सिंह
डॉ रमन सिंह

By

Published : Jan 7, 2020, 5:46 PM IST

धार। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर रमन सिंह ने CAA को लोगों को जोड़ने वाला कानून बताया है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश को जोड़ने वाला कानून है, यह देश को तोड़ने वाला कानून नहीं है. डॉ रमन सिंह धार जिले के मिलन महल में नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में प्रबुद्ध जन संगोष्ठी को संबोधित करने के लिए आए थे, जहां उन्होंने यह बात कही.

धार में CAA को लेकर बोले डॉ रमन सिंह

प्रबुद्ध जन संगोष्ठी का शुभारंभ डॉ रमन सिंह ने भारत माता के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित कर किया. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए डॉ रमन सिंह ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून देश के नागरिकों को अधिकार देने का कानून है. यह देश को मजबूत करने के लिए और लोगों को जोड़ने का कानून है.

उन्होंने कहा कि इस कानून से पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को 70 साल बाद इस देश में मान-सम्मान, इज्जत नौकरी और नौकरी के साथ में नागरिकता का अधिकार दिया जा रहा है. अब तक देश में जितने भी कानूनों में संशोधन हुआ, उन संशोधित कानूनों में से नागरिकता संशोधन कानून सबसे सर्वश्रेष्ठ संशोधन है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details