मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरदारपुर स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स निकले कोरोना पॉजिटिव, सभी को किया गया आइसोलेट - धार कोरोना केस

सरदारपुर तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक CBMO सहित एक महिला डॉक्टर और उसका पति कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. रिपोर्ट्स पॉजिटिव आने के बाद से ही सभी को आइसोलेट किया गया है.

Corona positive
कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Aug 15, 2020, 5:37 PM IST

धार । जिले के सरदारपुर तहसील के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना वायरस अब तेजी से फैल रहा है. यहां तक की अब कोरोना की चपेट में डॉक्टर भी आने लग गए हैं. स्वास्थ्य केंद्र की CBMO सहित एक अन्य महिला डॉक्टर और उनके पति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

कोरोना पॉजिटिव

CBMO लंबे वक्त से क्षेत्र में लगातार घूमकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रही थीं. ऐसे में वे भी कोरोना की चपेट में आ गई हैं. कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उन्होंने अपनी जांच करवाई थी. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से वे अस्पताल परिसर में बने अपने आवास में होम आइसोलेट हो गई हैं.

वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक अन्य महिला डॉक्टर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. स्त्री रोग विशेषज्ञ स्वास्थ्य केंद्र पर महिलाओं की प्रसूति भी करवाती हैं. महिला डॉक्टर के पति की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें इंदौर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details