मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार: लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर एसपी बीरेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत

लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण में 19 मई को मध्यप्रदेश की धार-महू लोकसभा सीट पर मतदान होगा, मतदान में तैयारियों को लेकर धार पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करते एसपी बीरेंद्र सिंह

By

Published : Apr 25, 2019, 10:52 PM IST

धार। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा चुनाव के लिए सातवें चरण में 19 मई को मध्यप्रदेश की धार-महू लोकसभा सीट पर मतदान होगा. धार-महू लोकसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान हो जिसके लिए जिला निर्वाचन आयोग की टीम लगातार तैयारियों में जुट गया है. मतदान में तैयारियों को लेकर धार पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह ने बताया कि धार-महू लोकसभा सीट पर शांतिपूर्ण मतदान हो, मतदान में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसके लिए पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है. आचार संहिता लगते ही जिला पुलिस ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न मामलों में कई महत्वपूर्ण कार्रवाई की है. धार एसपी ने बताया कि 8 हजार 5 सौ लोगों को 107, 116 सीआरपीसी और 151, 110 आईपीसी के तहत अनुबंध पत्र भरवाए गए हैं. इसके साथ ही 19 आरोपियों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई और 465 अवैध हथियार जब्त किए गए हैं जिनमें से 35 फायर आर्म है. वहीं 35 सौ अपराधियों को गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं.

चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करते एसपी बीरेंद्र सिंह

पूरे जिले में 21-SST, 21-FST, 21 नाकाबंदी के पॉइंट के लिए टीमें गठित कर दी गई है जो लगातार मतदान तक कार्रवाई करती रहेंगी. इसके साथ ही SST और FST की टीम ने कार्रवाई करते हुऐ एक करोड़ रुपए जब्त किए है. शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 10 लाख रुपय की अवैध शराब भी जब्त की है. धार-महू लोकसभा चुनाव के लिए 1920 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिनमें से 411 संवेदनशील मतदान केंद्र है. इन मतदान केंद्रों के लिए विशेष पुलिस बल की भी व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही साथ कई अन्य महत्वपूर्ण तैयारियां भी जिला पुलिस के द्वारा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details