धार। सरदारपुर जनपद पंचायत के सीईओ की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर बीजेपी और कांग्रेस के जनपद सदस्यों ने एक साथ अपना त्याग पत्र दे दिया. पत्र की प्रति आवक-जावक शाखा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के नाम नायब तहसीलदार को सौंप दी. सदस्यों ने जनपद पंचायत के बाबू मनोज बैरागी पर भी गंभीर आरोप लगाए.
CEO की कार्यशैली से नाराज जनपद सदस्यों ने सौंपा सामूहिक इस्तीफा
धार में बीजेपी और कांग्रेस के जनपद सदस्यों ने सरदारपुर जनपद पंचायत के सीईओ की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर एक साथ अपना त्याग पत्र दे दिया.
पूरा घटनाक्रम शुक्रवार शाम का है, जब जनपद पंचायत सभा कक्ष में सीईओ की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर सभी दल के जनपद प्रतिनिधियों ने सीईओ पंकज दरोठिया के खिलाफ निंदा प्रस्ताव दिया. अध्यक्ष, उपाअध्यक्ष और जनपद सदस्यों ने सीईओ पंकज दरोठिया की कार्यशैली से असंतुष्ट होकर सामूहिक रुप से अपने पदों से त्याग पत्र दे दिया. उनका कहना है कि सीईओ पंकज दरोठिया उनकी बात नहीं सुनते और ना ही वो उनकी समस्याओं में रुचि दिखाने हैं, जिसके चलते उन्होंने त्यागपत्र दिया है.