धार। मनावर को जिला बनाने की मांग को लेकर विधायक डॉक्टर हीरालाल अलावा ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में सर्वदलीय पार्टी और सर्व समाज के लोगों के सुझाव से 'जिला बनाओ समिति' का गठन किया गया. इस बैठक में मनावर को जिला बनाने की मांग को गति देने के लिए जयस के राष्ट्रीय संरक्षक और कांग्रेस विधायक डॉ हीरालाल अलावा ने बैठक का आयोजन किया. बैठक में शासन प्रशासन के अधिकारियों को भी बुलाया गया. अधिकारियों से जिले की रूप रेखा की जानकारियां ली गई.
कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने की मनावर को जिला बनाने की मांग, 'जिला बनाओ समिति' का किया गठन - Manavar
मनावर को जिला बनाने की मांग को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में सभी लोगों की राय से एक समिति का गठन किया गया.
कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा ने बताया कि समिति के माध्यम से जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को मुख्यमंत्री के सामने रखेंगे. उन्होंने बताया कि मनावर को जिला बनाने के लिए जिस समिति को गठित किया गया है, उसमे बीजेपी, कांग्रेस सारे दल के लोग हैं. ताकि जल्द से जल्द इस प्रस्ताव को अमली जामा पहनाया जा सकें. वहीं सत्यनारायण दर्रो एसडीएम का कहना है कि मनावर को जिला बनाने के लिए सारे मापदंड पर बारीकी से जांच की गयी है. उन्होंने कहा कि मनावर हर मापदंड पर खरा उतरा है और जिला बनने के लिए उपयुक्त है.