मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और लोगों के बीच हुआ विवाद - removal of encroachmen

धार के कुक्षी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान पुलिस बल और अतिक्रमणकारियों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया.

Dispute between police and trespassers during removal of encroachment
अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच हुआ विवाद

By

Published : Dec 22, 2019, 6:40 PM IST

धार।राज्य सरकार के आदेश के बाद प्रदेश भर में अतिक्रमण के खिलाफ विशेष मुहिम चलाई जा रही है. धार जिले में भी प्रशासन, अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. जब प्रशासन ने धार के कुक्षी में अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की तो स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. इस बीच अनियंत्रित भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.

अतिक्रमण हटाने के दौरान पुलिस और अतिक्रमणकारियों के बीच हुआ विवाद

अधिकारी और अतिक्रमणकारियों के बीच विवाद की स्थिति को देखते हुए मौके पर बड़ी संख्या में लोग इक्कठा हो गए. विवाद बढ़ता देख पुलिस और प्रशासन ने भीड़ को मौके से हटाया. बता दें कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कुक्षी एसडीएम, एसडीओपी के नेतृत्व में की जा रही है फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है साथ ही मौके से भीड़ को हटाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details